आगरा, नवम्बर 25 -- आम के पेड़ों से अच्छी पैदावार व पेड़ों को कीट और बीमारियों से बचाने के लिए तनों पर सफेद चूना लगाने का यह अनुकूल समय है। पेड़ों पर सफेद चूना लगाने से शुष्क मौसम में नमी बरकार रहेगी और पेड़ के विकास में मदद मिलेगी। सोमवार को मोहनपुरा कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डा. अंकित सिंह भदौरियों ने कहा कि आम के पेड़ पर सफेदी लगाना एक पांरपरिक कृषि तकनीकि है। इस तकनीकि से कई लाभ प्राप्त होते हैं। अक्टूबर से नंवबर माह तक सफेदी लगाने का सबसे अधिक उपयुक्त समय है। इस दौरान पेड़ की वृद्धि धीमी होती है। फरवरी मार्च में पेड़ों पर सफेदी लगाने से तने में नमी बनी रहती है। बागान मालिक एक किलोग्राम बुझा हुआ चूना, 200 ग्राम कापर सल्फेट, 10 लीटर पानी में मिलाकर घोल बनाएं। इस घोल को ब्रुश व कूचे से पेड़ के तने पर चार से पांच फीट तक अच्छ...