भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कड़ाके की ठंड के बीच आम के पेड़ों पर मंजर का आना शुरू हो गया है। आज की तारीख में जिले में लगे सैकड़ों आम के पेड़ों में मंजर आ चुके हैं। मंजर से लदी आम की डालियां माहौल में बासंती रंग घोल रही है। मंजर से लदे पेड़ों को देखकर आम की खेती करने वाले किसानों के मन में ज्यादा आम के उत्पादन की आस बलवती हो रही है। वहीं दूसरी तरफ कृषि वैज्ञानिक किसानों को आम के मंजर को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। ताकि आम के पेड़ों में लगे शानदार मंजर अधिकाधिक आम में तब्दील हो सकें और किसान अच्छा मुनाफा कमा सकें। दूसरी तरफ मकर संक्रांति के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जिले में 20 हजार एकड़ में लगे हैं आम के पेड़ जिला कृषि अधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद बताते हैं कि भागलपुर जिले में आम की खेती हजारों एकड़...