गंगापार, अप्रैल 11 -- जहां एक तरफ रबी की फसलों की कटाई शुरू हो गई है तो वहीं आम के बागों में फल लहलहाने लगे हैं। जिन्हें देखकर बागवान गदगद हैं। यदि मौसम ने साथ दिया और किसानों की ओर से सावधानी बरती गई तो, फिर इस बार फलों का राजा आम खूब धमाल बचाएगा। फरवरी के आखिरी सप्ताह से आम के पेड़ों में बौर आने का सिलसिला शुरू हुआ। बागवानों का कहना है कि इन दिनों कई गांवों के बागों के पेड़ों पर फल लगे दिखाई दे रहे हैं। जो आगे बेहतर लाभ की स्थिति के संकेत है। पिछले वर्ष आम की पैदावार पर मौसम की मार पड़ गई थी। ऊंची कीमतों के कारण लोग फलों के राजा का भरपूर स्वाद नहीं ले पाए थे। लेकिन इस बार पर्याप्त मात्रा में पेड़ों पर फल आने से बागवानों में खुशी दिख रही है। जिन व्यापारियों ने आम के बगीचों को बाग मालिकों से खरीद लिया है उनके द्वारा दवाओं के छिड़काव के सा...