सुल्तानपुर, दिसम्बर 27 -- भदैया, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र में बेखौफ़ प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा है। प्रतापगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में अलहदादपुर के पूरे महोबशाह गांव में प्रतिबंधित आम के छह पेड़ों का अवैध कटान कर लकड़ियां बेच दी गई। पूरा खेल निपटने के बाद पुलिस व वन विभाग की नींद टूटी, तब जाकर ठेकेदार और पेड़ मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दुबेपुर के वनरक्षक एवं बीट प्रभारी सौरभ यादव ने बताया कि उन्हें 26 दिसंबर को पेड़ कटान की सूचना मिली थी। वह अपने हमराही सेक्शन अधिकारी राहुल यादव के साथ दोपहर लगभग 12:50 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पाया गया कि पेड़ों का अवैध कटान कर समस्त लकड़ियों का हटाई जा चुकी थीं। ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि उक्त पेड़ आनंद कुमार पाण्डेय पुत्र स्व. अभिषेक प्रसाद पाण्डेय के थे, जि...