पलामू, अक्टूबर 24 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। छठ महापर्व में महाप्रसाद पकाने में आम की लकड़ियों की जरूरत को देखते हुए प्रत्येक साल की भांति इस साल भी मेदिनीनगर शहर के रेड़मा अंतर्गत टीओपी-2 रोड के जायसवाल टिंबर परिसर से व्रतियों के बीच आम की सूखी लकड़ियों का वितरण किया जाएगा। वितरण का कार्य 26 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। जायसवाल टिंबर के प्रोपराइटर सह सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार जायसवाल ने बताया कि चूकि उनकी आरा मशीन रेलवे की जमीन से हटाकर टीओपी-2 रोड में शिफ्ट कर दिया गया है। इसलिए इसी परिसर से पिछले वर्ष की भांति आम की लकड़ियों का वितरण करने का निर्णय लिया गया है। छतरपुर पूर्वी जिला पार्षद अमित जायसवाल और डाली बाजार पंचायत की मुखिया पूनम जायसवाल के साथ अरूण कुमार जायसवाल ने बताया कि छठ पर्व में शुद्धता और परंपरा को अक्षुण्य बनाए...