रामपुर, नवम्बर 3 -- किसान के खेत से प्रतिबंधित आम के पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने हरे-भरे आम के पेड़ की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली और एक पिकअप को पकड़ लिया। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया गया। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए तमाम लोगों की भीड़ चौकी पर एकत्र हो गई। करीब डेढ़ घंटे बाद साजबाज कर हरे-भरे आम की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ दिया गया। वन विभाग की टीम के द्वारा खेत स्वामी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है और 25 कुंतल लकड़ी से भरी पिकअप को सीज कर दिया गया है। बता दें कि शनिवार की देर शाम नगर के मोहल्ला भूबरा में सीतारामपुर मार्ग पर सड़क किनारे प्रतिबंधित आम के पेड़ काट दिए गए। सूचना पर वन दरोगा कुलवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। विभागीय टीम ने प्रतिबंधित हरे-भरे आ...