बुलंदशहर, जुलाई 30 -- मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में आम की लकड़ी भरकर ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह वीडियो नगर के मंशा देवी मार्ग का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रॉली में बड़ी मात्रा में आम की लकड़ियां भरी हुई हैं। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वन रक्षक लोकेश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में लिया गया है और पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। यदि लकड़ी का परिवहन अवैध पाया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...