अमरोहा, जुलाई 21 -- वन विभाग की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में अवैध रूप से काटी गई आम की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है। रविवार सुबह की गई इस कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वन विभाग की टीम को देखते ही मौके से फरार हो गया। वन क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आम के हरे-भरे बाग को बिना अनुमति काटा जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने छापा मारा और आम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...