हजारीबाग, जून 21 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। भेलवारा पंचायत भवन में शनिवार को मनरेगा के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। मेले में कई गांवों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगे आम बागवानी के लाभुक किसानों ने अपने आम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। आम बागवानी में मिश्रित खेती से भी सालों भर आमदनी का जरिया बनता है। विष्णुगढ़ में 2020-21 से संचालित इस योजना में अब तक 484 एकड़ भूमि आच्छादित है और 519 लाभुक योजना से जुड़े हैं। शुरू में प्रखंड लक्ष्य से पीछे था अब इसमें उत्तरोतर प्रगति हुई है। इस वित्तीय वर्ष 245 एकड़ में बागवानी का लक्ष्य निर्धारित है। कहा कि आम बागवानी को किसान रैयती भूमि के अला...