हाजीपुर, अगस्त 31 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता काजीपुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव हरौली फतेहपुर स्थित आम के बगीचे में अपराधियों ने धारदार से साइकिल सवार एक अधेड़ की हत्या कर दी। घटनास्थल पर साइकिल के पास काफी मात्रा में खून गिरा हुआ था। पुलिस ने शनिवार को खून से लथपथ अधेड़ का शव बरामद किया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात आम के बगीचे में हत्या की घटना को अंजाम दिया है। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर बथान पर जाने के दौरान हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। धारदार हथियार से हत्या और बागीचे में शव मिलने की सूचना पर काजीपुर थाने की पुलिस पहुंची। कुछ देर बाद हाजीपुर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार भी पहुंचे। वहां एफएसएल की टीम को बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल की टीम के साथ पूरे मामले...