कटिहार, जून 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में आम की खेती को अधिक लाभकारी और उन्नत बनाने के उद्देश्य से गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिस (जीएपी) विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार को आत्मा के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पन्न हुआ। आम उत्पादक किसान वैश्विक गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरते हुए अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के उद्देश्य से हुई बैठक में जिले भर से चयनित 20 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। मौके पर विशेषज्ञों ने आम की वैज्ञानिक खेती, रोग नियंत्रण, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, फलों के ग्रेडिंग-पैकिंग, बाजार तक पहंच तथा निर्यात की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। किसानों को बताया गया कि कैसे जीएपी अपनाकर वे न केवल उत्पादन बढ़ा सकते हैं, बल्कि वैश्विक ब...