बांका, जून 24 -- बांका। निज संवाददाता सोमवार को आम की उन्नत खेती एवं विपणन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आत्मा बांका के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र बांका में आयोजित किया गया है, जिसमें बांका के विभिन्न प्रखंडों के 22 किसानों ने भाग लिया। जिसमें आम की खेती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई है। कार्यक्रम में आम की उन्नत किस्में और उनकी विशेषताएं, आम की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु और मिट्टी की आवश्यकता, आम की खेती में उपयोग होने वाले उर्वरकों और कीटनाशकों का सही उपयोग, आम की फसल की देखभाल और रखरखाव, आम के विपणन के अवसर और चुनौतियां, आम के मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण के अवसर पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आम के किसानों, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विशेषज्ञों, जिला कृषि विपणन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, जिला उ...