सिमडेगा, जून 16 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में सोमवार को आम महोत्सव का आयोजन किया गया। आम महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र रेड पलमर, हिमसागर, मालिका,गुलाब खास,मालदा,दशहरी, आम्रपाली नस्ल का आम रहा। महोत्सव में बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के लाभुक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर प्रोत्साहित करते हुए प्रथम पुरस्कार रूपा देवी को, द्वितीय पुरस्कार दारोथिया लुगुन और तृतीय पुरस्कार कमल सुशील कोंगाड़ी को दिया गया। मौके पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, प्रमुख सुधीर डांग, बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी, बीपीओ चारू मांझी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...