पटना, जून 28 -- राज्य में आम के उत्पादन में पिछले बीस वर्षों में 82 फीसदी वृद्धि हुई है। आज 1.65 लाख हेक्टेयर बगीचे में करीब 16 लाख टन आम का उत्पादन हो रहा है। सरकार बागान मालिकों को प्रोत्साहित कर रही है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को ज्ञान भवन में आम महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर ये बातें कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में 2235.07 मीट्रिक टन आम और आम पल्प का निर्यात किया गया। एपीडा के द्वारा संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन होने वाला है, जिसमें बिहार के आम को भेजा जा रहा है। किसानों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। महोत्सव के जरिए किसानों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों और निर्यातकों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे अपने अनुभव और ज्ञान का आदान-प्रदान कर सके। महोत्सव मे...