बांका, सितम्बर 15 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। क्षेत्र के छत्रहार पंचायत स्थित सहरोय गोयडा गांव के एक युवक की आम का कटा हुआ डाल सीने पर गिरने से दबकर मौत हो गई। मृतक उक्त गांव के शंभू यादव का पुत्र साहेब यादव (23) था। घटना रविवार को हुई है। अविवाहित मृतक युवक मजदूरी कर वृद्ध माता-पिता का भरण-पोषण करते थे। युवक की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच मच गया। गांव में मातम पसर गया। युवक की अचानक मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना से आहत वृद्ध मां बुलबुल देवी दहाड़ मारकर रो रही है। अपने एकलौता पुत्र की मौत से माता-पिता सदमे में हैं। ग्रामीणों द्वारा पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने का काम किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि काम के सिलसिले में साहेब लकड़ी ढुलाई करने तिलडीहा गांव गया था। बदुआ नदी के समीप अन्य श्रमिकों...