कौशाम्बी, जून 11 -- सैनी क्षेत्र के गरई गांव निवासी एक बालक की मंगलवार को आम और स्नैक्स खाने के बाद हालत बिगड़ गई। सिराथू सीएचसी में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस इसे फूड प्वॉइजनिंग का मामला बता रही है। परिजनों ने जहर की आशंका जाहिर की है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा रहा। गरई निवासी छह वर्षीय शिवा पुत्र राकेश कुमार ने मंगलवार की सुबह घर पर रखा आम खाया। इसके बाद उसने पास स्थित दुकान से स्नैक्स खरीदकर खा लिया। इसी के बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों ने पहले आसपास के डॉक्टरों को दिखाया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान दोपहर में उसकी जान चली गई। इसे लेकर परिवार ने जहर देने की आशंका जाहिर की। हालांकि, किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सैनी इं...