आगरा, मई 22 -- बुधवार रात तेज आंधी और बारिश से कुकथला के किसानों को नुकसान पहुंचा है। वर्षों पुराने बाग में खड़े आम व जामुन के पेड़ जड़ से उखड़कर धराशाई हो गए। पेड़ों की डालियां ताश के पत्ते की तरह बिखर कर टूट गई। नींबू और फालसे के बगीचों को भी नुकसान पहुंचा है। राजस्थान, दिल्ली और मथुरा मंडी में भेजने के लिए रखे कई कुंतल फालसे बारिश के चलते सड़ गए। किसान रामखिलाड़ी ने बताया कि बागबानी करने वाले किसानों को करीब 20 लाख रुपए से अधिक क्षति पहुंची है। लेकिन तहसील प्रशासन से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...