प्रयागराज, सितम्बर 19 -- उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रतापगढ़ के कंधई माधवपुर विकासखंड के मगरौरा गांव में आम और आंवला के 40 बागवानी किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें संतुलित उर्वरकों के प्रयोग, दवाओं के प्रयोग, रोगों की पहचान आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में शामिल खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि आम के बौर फरवरी माह तक में आते हैं। आम के पेड़ों की तैयारियां सितंबर से ही शुरू कर दी जाती है। इसके लिए विभाग की ओर से समय-समय पर मंडल के विभिन्न जिलों के बागवानी करने वालों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...