सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- पुपरी। कृषि विज्ञान केन्द्र सीतामढ़ी ने इस साल बेहतर ढंग से आम उत्पादन बढ़ाने के लिए बाग बगीचे मालिकों को आवश्यक सलाह दिया है। उद्यान वैज्ञानिक मनोहर पंजीकार ने जिले के आम उत्पादकों को बेहतर ढंग से मंजर लगने और आम का उत्पादन बढ़ाने को लेकर खास जानकारी देते हुए कहा है कि आम में बेहतर फलन के लिए पेड़ पर यथाशीघ्र सलफर 80% का छिड़काव करें। प्रति लीटर पानी में 2 ग्राम सलफर का घोल तैयार कर छिड़काव करने से कम अंतराल में ही सारा मंजर निकल जाता है। यह पक्रिया पेड़ पर फफूंद के संक्रमण को भी ठोस रूप से रोकता है। उन्होंने कहा कि जब मंजर का डंठल निकलना शुरू हो जाय तो उस समय प्रति लीटर पानी की दर से एक मिलि लीटर इमिड़ाकलोरोप्रिड 17.8 एस एल एवं बेविस्टिन एक ग्राम प्रति लीटर डालकर घोल तैयार कर लें। इसे अच्छी तरह छिड़काव करने से बगीचे में मधु...