पटना, जून 29 -- उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पैकेजिंग अनुदान देगी। उद्यानिक फार्म में आकर्षक वाटिकाओं का निर्माण कर बच्चों को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय आम महोत्सव के समापन के अवसर पर रविवार को उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदानित दर पर उद्यानिक किट उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे लागत में कमी आएगी। उपमुख्यमंत्री ने महोत्सव के दौरान हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। महोत्सव में विभिन्न जिलों के 806 आम उत्पादक कृषकों एवं उद्यमियों ने आम एवं इसके उत्पाद के 5214 प्रदर्शों के साथ भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के 30 लाख रुपये से अधिक के आम बिके। प्रदर्शों के ...