बागपत, जनवरी 16 -- चांदीनगर। रटौल में फल पट्टी योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ, जिसमें किसानों को आम पर बौर से लेकर फलों पर लगने वाले कीटों और उनसे बचाव के तरीके बताए गए। रटौल में नगर पंचायत अध्यक्ष जुनैद फरीदी के आवास पर फल पट्टी योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आम उत्पादकों को फलो और बौर सम्बंधी जानकारी दी गयी। ट्रेनिंग अफसर शिवानी श्रीवास्तव ने आम के पेड़ पर आने वाले बौर को कीटो से बचाने की जानकारी दी। बताया कि बौर पर स्प्रे करने से पहले कृषि वैज्ञानिक से जरूर सलाह ले। डा. सोनम ने भी किसानों को फल के समय लगने वाले कीटो से बचाव की जानकारी दी। साहयक उद्यान अधिकारी राकेश कुमार ने कहा की किसानों को बागवानी सम्बंधी कोई भी जानकारी चाहिए, तो खेकड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र से ले सकते है। शिविर...