नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 25 -- दिल्ली में शीशमहल को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ अरविंद केजरीवाल को घेर रही है। पार्टी ने सोमवार को बिजली बिल को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला। सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर रहने के दौरान अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक 41.5 लाख रुपये का बिल आया। एक आरटीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप आम आदमी के लिए बिल्कुल भी नहीं है।आम आदमी से तीन गुना ज्यादा खपत शहजाद ने एक्स पर लिखा, 'आप आम तो बिलकुल नहीं है। आरटीआई के जवाब के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक 2 साल की अवधि में 41.51 लाख रुपए की बिजली की खपत की। प्रतिदिन का लगभग बिल: 5,700 रोजाना 770+ यूनिट के लिए!आम आदमी महीने में लगभग 250-300 यूनिट बिजली खप...