पटना, दिसम्बर 4 -- पिछले पांच वर्षों से आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे राजेश सिन्हा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी संगठनात्मक जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी नेतृत्व को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि पूरे समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी के साथ संगठन के लिए काम किया। किंतु वर्तमान परिस्थितियों में उन्हें महसूस हो रहा है कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों और स्थापना के मूल्यों से दूर होती जा रही है। उन्होंने नेतृत्व से अपने त्यागपत्र को स्वीकार करने का अनुरोध किया है। आगे वे सामाजिक, जनहित और राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका जारी रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...