प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- प्रतापगढ़। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर के पूर्वी सहोदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय जाकर स्थिति का अवलोकन करते हुए सरकार के विद्यालय विलय करने के फैसले पर विरोध जताया। विद्यालय से जुड़े लोगों के साथ आसपास के लोगों से भी इस विषय पर बात की। सबने कहा कि यह बहुत जल्दी में लिया गया फैसला है। इससे शिक्षा का स्तर गिरेगा। जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान वार्ड के लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली। सीताराम गौतम को सहोदरपुर वार्ड का अध्यक्ष और नीलू को महिला प्रकोष्ठ का वार्ड अध्यक्ष बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...