भभुआ, जुलाई 4 -- बोले प्रदेश अध्यक्ष, सरकार बनी तो दिल्ली-पंजाब की तरह विकास होगा आमजनों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था की जाएगी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव की अगुवाई में जनसंपर्क पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कैमूर से की गई। अध्यक्षता नंदिनी सिंह कुशवाहा ने की। प्रदेश अध्यक्ष आमजनों से मुखातिब हुए और संदेश दिया कि जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में आमजनों के लिए कार्य किया, उसी तरह के विकास कार्य बिहार में भी सरकार बनने पर किया जाएगा। बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली दी जाएगी। राज्य सरकार आमजनों के विकास से इतर है। संचालन उपेंद्र तिवारी, मुरलीधर श्रीवास्तव, अरविंद कुमार ने किया। कार्यक्रम में स...