आगरा, जुलाई 27 -- प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने रविवार को सुभाष पार्क स्थित कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय पर 'ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ, स्कूल बचाओ' अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया। ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ. हृदेश चौधरी ने कहा कि सरकार 27 हजार शराब की दुकानें खोल रही है, जबकि उतने ही सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी है। जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लगातार जारी रखेगी। यतिनंदन आर्य, इंद्र कुमार वर्मा, दर्शन बाबू, ताज्जुद्दीन खान, पंकज चावला, शानू कुरैशी, आसिफ नवाब, नरेश गुप्ता, बीके ठाकुर, अय्यूब आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...