आगरा, जून 19 -- जनपद में उमसभरी गर्मी में विद्युत विभाग के द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार की दोपहर पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति करने की मांग भी की है। बुधवार को कलक्ट्रेट में आप के प्रभारी प्रवीण यादव ने कहा कि उमसभरी गर्मी में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे आम आदमी परेशान हैं। जिला अध्यक्ष सुधाकर यादव, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ चंद्रवीर सिंह सोलंकी, जिला अध्यक्ष यूथ विंग शिवशंकर, भारत सिंह, प्रदीप गौतम, देवेंद्र सिंह, धनवीर सिंह गौतम, दशरथ, विशाल, गया प्रसाद, राम सिंह, ओमवीर सिंह, सतीश कुमार, हर्षवर्धन, मनोज कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार व अन्य कार्...