आगरा, जनवरी 11 -- आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया। जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में पचकुइयां चौराहे पर पुतला फूंका गया। इस मौके पर ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ. हृदेश चौधरी ने कहा कि चुनावों के समय हिन्दुओं का राग अलापने वाली सरकार आज बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों को लेकर भी चुप क्यों है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल, कपिल वाजपई, अश्वनी शर्मा, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, अरुण प्रताप गहलोत, कलुआ राम, मोहित अग्रवाल, संजय भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...