पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- पीलीभीत। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा की अगुवाई में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के निंदनीय प्रयास और संवैधानिक पद के अपमान पर नाराजगी जताई। मामले में अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के शर्मनाक और निंदनीय प्रयास की घटना की निंदा कर कार्यवाही की मांग करती है। यह सर्वोच्च न्यायिक पद का घोर अपमान है। जिला महासचिव संजय कुमार ने कहा यह घटना एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है। जिलाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ विनोद भारती समेत जिलाध्यक्ष एससीएसटी राम सिंह सोनकर, अध्यक्ष सदर विस ओपी शास्त्री, चिरौंजीलाल, प्रेमनारायण कश्यप आदि ने ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...