लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कहा है कि बरेली की घटना सरकार की सोची समझी साजिश है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बरेली की घटना, बेरोजगारी, छात्रों का लद्दाख, उत्तराखंड में हुए आंदोलनों जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की गई। आप सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी बरेली की हालिया घटना की गहन जांच के लिए सात अक्तूबर को अपना 16 सदस्यीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। यह प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल का दौरा करेगा, पीड़ित परिवारों से मिलेगा और वस्तुस्थिति का विस्तृत जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़ी रही है। बरेली में जो कुछ हुआ, उसकी सच्चाई सामने आना बेहद ज़रूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...