भागलपुर, अक्टूबर 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय केशरी के कोतवाली थानान्तर्गत 02 नंबर गुमटी पुअर हाउस के समीप स्थित आवास पर गुरूवार की देर रात करीब 12 बजे उत्पाद थाना मुंगेर की टीम ने छापेमारी की। जिस समय उत्पाद टीम ने छापेमारी की, उस समय संजय केशरी घर में नहीं थे। घर में उनकी मां, पत्नी व बच्चा था। करीब एक घंटा तक टीम ने घर की तलाशी ली। हालांकि छापेमारी के दौरान टीम को कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। बहरहाल संजय केशरी के घर देर रात हुई छापेमारी शुक्रवार को दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। उत्पाद एवं मद्य निषेद्य विभाग के सहायक आयुक्त बिकेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद थाना द्वारा शराब के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। सूचना मिली थी कि 2 नंबर गुमटी स्थित संजय केशरी क...