गंगापार, जुलाई 21 -- रविवार की रात दस बजे के लगभग पांती मेजारोड में उस समय हड़कंप मच गया जब लाठी डंडे से लैस कई लोग एक व्यक्ति के घर पहुंच गाली गलौज देते हुए मकान के अगले हिस्से में लगा शीशा तोड़ डाला। इसके बाद दरवाजा तोड़ घर में घुसने का प्रयास किया। घटना की जानकारी चौकी प्रभारी मेजारोड व कोतवाल मेजा को देते हुए न्याय की गुहार लगाई गई। पांती मेजारोड निवासी धमेन्द्र कुमार पुत्र विद्याकांत आम आदमी पार्टी के नेता हैं। रविवार की रात वह तथा उनके परिवार के लोग भोजन करने के बाद दरवाजे पर बैठ आपस में कुछ बातचीत कर रहे थे, इसी बीच आधा दर्जन लोग हाथ में डंडा लिए हुए पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। अपनी ओर आता देख धमेन्द्र कुमार व उनके परिवार के लोग दरवाजा बंद कर अंदर चले गए। इस बीच लोगों ने तोड़फोड़ और गाली गलौज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...