किशनगंज, जून 5 -- बिशनपुर। किशनगंज सर्किट हाउस में बुधवार को जिला पर्यवेक्षक एम रहमान के नेतृत्व एवं युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सनी कुमार व प्रभारी मो. शकील की उपस्थिति में आप के जिला कमेटी का पुनर्गठन किया । कुमर सिंह की अध्यक्षता में जिला कमेटी का पुनर्गठन संगठन विस्तार करते हुए विभिन्न 23 पदों पर संगठन के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सदस्यों को पद का वितरण किया गया । इसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मो. शकील एवं जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी नौशाम आलम,जिला सचिव गवारण सिंह, जिला संगठन का संयुक्त सचिव कुमर सिंह को,जिला युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सूरज कुमर यादव,को सर्वसम्मति से दिया गया। जिला कोषाध्यक्ष गीतान कुमर शर्मा को जिला उपाध्यक्ष मो. अशहर आलम को, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिपिन कुमार यादव को,जिला सचिव मो मजह...