किशनगंज, अगस्त 30 -- बिशनपुर। निज संवाददाता आम आदमी पार्टी के प्रदेश इकाई के द्वारा कोचाधामन प्रखंड के पाटकोई पंचायत निवासी मो शकील को आम आदमी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने पटना में मो शकील को आम आदमी पार्टी के किशनगंज जिले का जिलाध्यक्ष का मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा। इस बाबत नव मनोनीत जिलाध्यक्ष मो शकील ने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के कई अन्य प्रदेश व जिला स्तरीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...