कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता एक राजनीतिक दल की महिला पदाधिकारी का अश्लील वीडियो वायरल किया गया है। पीड़ित नेत्री ने एडिटेड फोटो व वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी-जय भीम संगठन के प्रदेश सचिव समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। तीनों पर हम बिस्तर होने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप है। एसपी के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राजनीतक दल की महिला पदाधिकारी का आरोप है कि मंझनपुर निवासी भीम आर्मी-जय भीम संगठन के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र भाष्कर, सरायअकिल के चक अहमदीपुर निवासी भीम पुत्र शिवकुमार व पूरामुफ्ती के लाल बिहारा निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र बाबू लाल अपने अलग-अलग नम्बरों से उसे आए दिन फोन करते थे और गंदी बातें किया करते थे। इस दौरान एडिट करके अश्लील बनाया गया वीडियो भी व्हाट्सएप करते थे। कहते ...