जमुई, मई 22 -- जमुई । नगर संवाददाता जिला अतिथि गृह में बुधवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष राज कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव व जमुई जिला पर्यवेक्षक अरुण कुमार रजक के नेतृत्व में संगठन का विस्तार करते हुए विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड प्रभारी की नियुक्त किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी पूरे 245 सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और लोगों को एक विकल्प देगी। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की घोषणा बिहार प्रभारी अजेश यादव एवं बिहार प्रभारी अभिनव राय, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के द्वारा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा गया। वहीं बैठक में जिला उपाध्यक्ष बांके बिहारी, जिला महासचिव राम...