मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- रामपुर से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की पदयात्रा मंगलवार सुबह मुरादाबाद पहुंची। आप के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में रामपुर से शुरू की गई वोट बचाओ, संविधान बचाओ पदयात्रा मुरादाबाद पहुंची। दोपहर में सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में आम आदमी पार्टी ने जनसभा का आयोजन किया है। जिसे संजय सिंह संबोधित करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक अंबेडकर पार्क में इकट्ठा होने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...