मेरठ, अक्टूबर 10 -- मेरठ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी(आप) ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन कर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले का विरोध किया। आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता कमिश्नरी चौराहे पर एकत्रित हुए और कहा कि आम आदमी पार्टी का ऐलान, नहीं सहेंगे अपमान। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे कमिश्नरी पार्क पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उसके बाद हाथों में तख्तियां लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...