गाजीपुर, नवम्बर 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रविवार को समता भवन कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायन की जयंती पर याद किया। कार्यकर्ताओ ने जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में माल्यार्पण करते हुए उनके विचारों पर चलने के लिए भी आत्मसात किया। इसके बाद विचार गोष्ठी आयोजित हुई। पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनारायण ने आम आदमी की खातिर एक दो नहीं बल्कि 17 साल जेल में गुजार दिए। ऐसा कोई मुद्दा नहीं रहा, जिस पर राजनारायण ने आवाज न बुलंद की हो। आजाद भारत में जब अंग्रेजियत बढ़ रही थी तब अंग्रेजी हटाओ आंदोलन शुरू किया। बनारस हिदू विश्वविद्यालय से शुरू इस आंदोलन को देश भर में फैला दिया। उन्होंने कहा कि राज नारायण का निधन 69 साल की उम्र में हुआ, लेकिन इ...