प्रयागराज, फरवरी 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी सरकार के बजट को युवाओं, किसानों, महिलाओं तथा आम आदमी के लिए निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने बजट को इवेंट बना दिया है। जब बजट की धनराशि जमीन पर खर्च ही नहीं हो रही है तो ऐसे में बजट की संख्या बढ़ाना सिर्फ दिखावा और नाटक के सिवाय कुछ नहीं है। प्रमोद तिवारी ने सरकार पर तंज किया कि जब बजट पेश किया जा रहा था तो सदन में दोनों उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य अनुपस्थित रहे। इससे यह साबित होता है कि सरकार की ओर से पेश किए गए बजट के प्रति मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से कितना उदासीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...