लखीसराय, अगस्त 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की खेती प्रभावित हुई है। एक ओर जहां सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक क्षति हुई है वहीं दूसरी ओर सब्जियों की कीमत में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। लखीसराय जिले में सब्जियों की कीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। खेतों में पानी जमा होने से सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है, जिसका सीधा असर बाजार पर दिख रहा है। वहीं सब्जियों की कीमत में अचानक हुई अप्रत्याशित वृद्धि के कारण आम लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी है। टमाटर 80 तो 300 रुपये किलो हरा धनिया: टमाटर 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है, जबकि फूलगोभी और पटल 50, भिंडी 40, परवल 40, करेला 50 और शिमला मिर्च 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। धनिया पत्ता तो 300 रुपये प्रति किलो तक जा पहुं...