भदोही, नवम्बर 12 -- भदोही, संवाददाता।हरी सब्जियों के दामों में इन दिनों आग लगी है। इसके कारण आम आदमी की थाली से पौष्टिक सब्जियां गायब हैं। इन दिनों मांगलिक कार्यक्रमों के धूम के कारण भी मांग ज्यादा और उत्पादन कम होने से रेट सातवें आसमान पर है। लोगों ने घरों की रसोईं का बजट बिगड़ने पर बजट में कटौती शुरू कर दी है। किसान लालचंद्र मौर्या, अमृत कुमार यादव, राम नगीना पांडेय, ज्ञान प्रकाश प्रजापति ने बताया कि सितंबर माह के दूसरे पखवाड़े एवं अक्तूबर माह में सब्जियों की खेती की जाती है। जो नवंबर और दिसंबर के साथ ही आगामी साल जनवरी, फरवरी तक बना रहता है। गत माह हुई तूफानी बरसात के कारण फसलें बर्बाद हो गईं। बैगन, हरी मिर्च, टमाटर, गोभी, पत्ता गोभी समेत सभी सब्जियों को अब दोबारा लगाया गया है। मेहनत और पैसा दोनों बर्बाद हो गया। जिला प्रशासन एवं सरकार ...