जहानाबाद, जून 14 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने कहा कि आम आदमी को सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभ को सुलभ तरीके से उन तक पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर विभिन्न योजनाओं को बेहतर व प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है और इसमें अच्छी सफलता भी मिल रही है। डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे सरकार व शासन की आम आदमी के कल्याण के प्रति प्राथमिकता को हमेशा गंभीरता से लें। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों व कर्मियों को चेताते हुए कहा है कि आम आदमी के हितों की अनदेखी करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरअसल शनिवार को वे बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार करने एवं सामाजिक न्याय की भावना को सुदृढ़ करने ...