गिरडीह, जून 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत महुआटांड़ के रामचंद्र यादव की जमीन पर लगे आम-अमरूद के पेड़ों को असामाजिक तत्वों द्वारा शुक्रवार रात कुल्हाड़ी से काटकर नष्ट कर दिया गया। आम बागवानी के किसान को सुबह में इस घटना की जानकारी हुई। तब बेंगाबाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसआई सुरेंद्र सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे। असामाजिक तत्वों द्वारा नष्ट किये गए आम के कुछ पौधे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और संदेह में पूछताछ के लिए गांव के एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस सिलसिले में भुक्तभोगी किसान रामचंद्र यादव ने बेंगाबाद थाना में एक आवेदन भी दिया है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वे अपनी निजी जमीन पर बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत चार एकड़ के मध्...