खगडि़या, अप्रैल 11 -- ोज तीन की लीड: आम : कीट व्याधि पर नियंत्रण के लिए करना होगा प्रबंधन मधुआ कीट व फल मक्खी का बढ़ा है प्रकोप, कृषि विभाग के पौधा संरक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया गाइडलाइंस खगड़िया, नगर संवाददाता आम के बगीचों में लगे पेड़ों के सही देखभाल से ही फल पूरी तरह से पेड़ों में टिका रह सकता है। आम का फल अब धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है। तेज हवा की झोंके चल रही है। आम के फलों का झड़ने की गति तेज हो गई है तो मधुआ कीट व फल मक्खी का प्रभाव भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। ऐसे में बगीचे का सही देखभाल जरूरी है। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही अथवा सुस्ती आम उत्पादक किसानों को आमदनी पर सीधा असर डाल सकती है। बताया जा रहा है कि बगीचा के समुचित साफ सफाई समेत पेड़ों का समय समय पर देखभाल जरूरत के हिसाब से कीटनाशी का प्रयोग एवं अन्य उपाय करने की जरूरत है। हालंाकि...