छपरा, मई 29 -- भेल्दी,एक संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी पुलिस टीम ने बुधवार को छापेमारी कर आम्र्स एक्ट में वांछित अपराधी कामेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कामेश्वर ठाकुर भेल्दी थाने के मुरली सिरिसिया गांव के विचारी ठाकुर का पुत्र बताया जाता है। बताते चलें कि गिरफ्तार कामेश्वर ठाकुर के खिलाफ भेल्दी थाने में पूर्व से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। कामेश्वर ठाकुर के खिलाफ भेल्दी थाना में आम्र्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट के मामले दर्ज हैं।अपराधी कामेश्वर ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद भेल्दी पुलिस ने राहत की सांस ली है। अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार छपरा हमारे संवाददाता। जनताबाजार थाना पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में शामिल दो युवकों को पकड़ा। पुलिस को को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भटवलिया निवासी...