लखनऊ, मई 28 -- आवास विकास परिषद की आम्रपाली योजना में सड़कों के घटिया निर्माण की पुष्टि के बाद आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने मंगलवार को सहायक अभियन्ता अमरजीत सिंह यादव तथा अवर अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। अधीक्षण अभियन्ता राहुल यादव तथा अधिशासी अभियन्ता नागेन्द्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आम्रपाली योजना के सेक्टर-ए-तीन में स्थानीय नागरिकों द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत की गई थी। इसकी जानकारी के बाद आवास आयुक्त ने अभियन्त्रण खन्ड से इसकी जांच कराने के लिए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी में विशेषज्ञ इंजीनियरों को रखा गया था। कमेटी पहली बार 27 अप्रैल को जांच करने मौके पर गई थी। उसने एक मई को अपनी जांच रिपोर्ट आवास आयुक्त के पास भेजी थी। विभागीय जांच में पाया गया कि कार्यों को स्वीकृत विशिष्टियों के अनुरूप नहीं किया ग...