चतरा, सितम्बर 21 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली चन्द्रगुप्त से प्रभावित 200 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीसीएल सिलाई कढ़ाई के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का निर्णय लिया है। महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के पहल पर विस्थापित एवं प्रभावित महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस योजना में 200 महिलाओं को 3 माह का नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण किया जाएगा। सीसीएल की ओर से बताया गया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान आवागमन के लिए प्रत्येक महिला को 1000 रूपए प्रति माह मिलेगा। साथ ही प्रशिक्षण के बाद सिलाई मशीन दिये जायेंगे। जिसका पहला बैच 30 अक्टूबर माह से प्रारंभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...