चतरा, जुलाई 1 -- टंडवा, प्रतिनिधि। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र, बचरा में दो दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 141 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कर्मचारियों के मानसिक विकास, सकारात्मक ऊर्जा और टीम भावना को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय से पधारे खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, केके पांडा, अनुप कुमार भगत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने प्र...