चतरा, दिसम्बर 4 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली में चौथे फेज के 233 मीलियन टन कोल उत्पादन के लिए 431 हेक्टेयर फैले जंगल पेड़ों की कटाई करने गये वन विभाग को विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा। बताया गया कि कुमडाग खुर्द में रेजर मुक्ति प्रकाश पन्ना अपनी टीम के साथ पेड़ों की कटाई शुरू करने गये थे। इसकी सूचना मिलने पर एक गुट ने इसका स्वागत करते नारियल भी फोड़ा। तो दूसरे गांव के गुट ने तीखा विरोध किया। दोनों गुट आमने-सामने सामने और विरोध होने पर वनविभाग वापस लौट गयी। जबकि दूसरी ओर सीसीएल प्रबंधन और नागार्जुन कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई। जिसमें 220 को रोजगार से जोड़ने, बंदोबस्त लैंड की सत्यापन करवाने की करार किया। वहीं दूसरे गुट के साथ जीएम अमरेश कुमार वार्ता कर समस्या का हल निकालने में जुटे हुए हैं। बताया गया कि एक गुट का नेतृत्व सांसद प्...